दो घरों में नकब लगा कर चोर ले गए 2.30 लाख रुपये का माल

सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव ओवरी में दो घरों से 2.30 लाख का माल चोरी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 02:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 02:56 PM (IST)
दो घरों में नकब लगा कर चोर ले गए 2.30 लाख रुपये का माल
दो घरों में नकब लगा कर चोर ले गए 2.30 लाख रुपये का माल

मुरादाबाद। जनपद सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव ओवरी में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों में नकब लगाकर नकदी और जेवर सहित लगभग 2 लाख 30 हजार का सामान चोरी कर लिया। चोर एक मकान के सामने खड़े ट्रक के पहिए भी खोलकर ले गए जिसकी कीमत 35 हजार बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के ओवरी निवासी हसीना बेगम पत्‍‌नी जुम्मा मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। शुक्रवार की रात वह परिवार के साथ घर के आगन में सो रही थी। रात में किसी समय चोरों ने उसके घर में नकब लगाया तथा पीछे के रास्ते से घर में घुस गए। अंदर संदूक में रखे चार सोने की बाली, तीन ताबीज, तीन चादी की पाजेब,बर्तन कपड़े सहित तकरीबन 80 हजार का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने हसीना के पड़ोसी शराफत पुत्र इसहाक घर में भी नकब लगाया जिस समय इनके यहा चोरी हुई परिवार के सभी लोग घर के बरामदे में सो रहे थे। यहा से चोरों ने तकरीबन सात किलोग्राम के चादी के जेवरात के साथ ही आठ सोने के कुंडल तथा पांच चांदी की पाजेब व एक कट्टा पैंट की चेन भी चुरा ली। चोर यहा से तकरीबन ढाई लाख रुपए का सामान ले गए। तीसरी घटना भी इसी गाव में हुई। गाव निवासी राशिद पुत्र अब्दुल का ट्रक घर के बाहर खड़ा था। ट्रक के चार पहिए चोर खोलकर ले गए जिसकी अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है। तीनों घटनाओं की जानकारी गृह स्वामी को शनिवार की सुबह हुई। इसके बाद गाव में दहशत का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाच शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस के प्रति लोगों का गुस्सा बरकरार है। पिछले डेढ़ माह के अंदर ओबरी तथा इसके आसपास के गाव में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी