अंतर गन्ना मूल्य का भुगतान 24 तक करें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : चीनी मिलें अंतर गन्ना मूल्य का भुगतान 24 मार्च तक अवश्य कर दें। किसानों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 02:26 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 02:26 AM (IST)
अंतर गन्ना मूल्य का भुगतान 24 तक करें
अंतर गन्ना मूल्य का भुगतान 24 तक करें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : चीनी मिलें अंतर गन्ना मूल्य का भुगतान 24 मार्च तक अवश्य कर दें। किसानों को ब्याज की राशि भी देने के लिए तैयार रहें। उल्लंघन करने वाली मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गन्ना भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने चीनी मिलों के पेच कसे। किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड व ड्रिप सिंचाई पद्धति के लिए अनुदान राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बसंतकालीन गन्ने की बुआई के लिए मिलों द्वारा आवंटित गन्ना बीज के उठान की भी समीक्षा की। चीनी मिल असमौली व रजपुरा द्वारा गन्ना बीज आवंटित न करने पर नाराजगी जताई। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. सुभाष यादव, विजय बहादुर सिंह, कुलदीप सिंह, सहायक चीनी आयुक्त मनीष शुक्ल मौजूद थे।

...................

गन्ना बीज गांव-

समीक्षा बैठक में गन्ना बीज गांव की समीक्षा की गई। बताया गया कि गांवों से अभी तक बीज नहीं उठा है, वहां विशेष व्यवस्था के तहत कार्य योजना तैयार करें।

chat bot
आपका साथी