बैलट फाड़ने में बीडीसी प्रत्याशी की मां को जेल

जेएनएन पाकबड़ा : थानाक्षेत्र में पंचायत चुनाव में सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतदाताओं ने हंगामा

By Edited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2015 02:23 AM (IST)
बैलट फाड़ने में बीडीसी प्रत्याशी की मां को जेल

जेएनएन पाकबड़ा : थानाक्षेत्र में पंचायत चुनाव में सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतदाताओं ने हंगामा किया। बीडीसी प्रत्याशी की मा ने बैलेट पेपर फाड़ दिए। पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो प्रत्याशी पुलिस से भी भिड़ गए। दोनों प्रत्याशियों का शांति भंग में चालान कर दिया है। सूचना पर एसपी सिटी, एसपीआरए, सीओ हाइवे, सेक्टर मजिस्ट्रेट आला अधिकारियों ने मतदान स्थल का मुआयना किया।

पाकबड़ा के मुहल्ला जुमेरात चौक स्थित आदर्श जूनियर हाईस्कूल में वोटर लिस्ट मे गड़बड़ी का आरोप लगाकर मतदाताओं ने हंगामा। इस कारण एक घटे तक मतदान बाधित रहा। गड़बड़ी की सूचना पर वार्ड 14 से जिला पंचायत के प्रत्याशी हाजी शमीम व शब्बन खा बूथ पर पहुंच गए। वहा पर दोनों प्रत्याशी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और अफसरों से भिड़ गए। चुनाव में बाधा की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीओ हाईवे और एसओ पाकबड़ा मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने हाजी शमीम व शब्बन खा को गिरफ्तार कर चुनाव प्रचार में बाधा डालने में जेल भेज दिया। इसी बीच वार्ड 15 से बीडीसी का चुनाव लड़ रहे जकी अहमद की मां फरजाना वोट डालने आईं। बैलेट पेपर पर बेटे का चुनाव चिन्ह नहीं दिखा तो उन्होंने गुस्से में बैलेट पेपर की गड्डी फाड़ दी। फरजाना को गिरफ्तार कर महिला थाने भेज दिया गया। दोपहर बाद उनका मेडिकल कराकर न्यायालय में हाजिर किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी