कच्ची शराब के खिलाफ एकजुट हुई महिलाएं

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कटघर थानाक्षेत्र के सीतापुरी, दस सराय और जयंतीपुर में एक बार फिर से कच्

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 01:44 AM (IST)
कच्ची शराब के खिलाफ एकजुट हुई महिलाएं

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कटघर थानाक्षेत्र के सीतापुरी, दस सराय और जयंतीपुर में एक बार फिर से कच्ची शराब का काला कारोबार शुरू हो गया है। बताते चलें कि कच्ची शराब से इलाके के दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। दर्जनों परिवारों में भुखमरी की स्थित आ गई थी। महिलाओं को दहलीज फांदकर परिवार के लिए रोजी रोटी का प्रयास करना पड़ा था। महिलाओं ने कुछ महीनों पहले परेशान होकर एसएसपी कार्यालय के बाहर लगातार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद क्षेत्र में शराब पूरी तरह से बंद हो गई थी। मंगलवार को दस सराय सीतापुरी के जय प्रकाश के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि मुहल्ले में रहने वाले किशन पाल दबंग हैं और क्षेत्रवासियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर जबरदस्ती कच्ची शराब का अवैध कारोबार कराता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशन पाल खुलेआम धमकी देता है कि जो भी शराब व्यापार के बीच आएगा उसे वह जिंदा नहीं छोड़ेगा। स्थानीय महिलाओं ने कच्ची शराब बंद कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी