महिला आयोग की सदस्या के सामने शिकायतों का अंबार

मुरादाबाद : उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य राजेश कुमारी यादव ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक

By Edited By: Publish:Thu, 04 Jun 2015 01:53 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2015 01:53 AM (IST)
महिला आयोग की सदस्या के सामने शिकायतों का अंबार

मुरादाबाद : उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य राजेश कुमारी यादव ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बैठक कर पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी को कार्यवाही कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

बैठक में फूलवती व रानी दोनो बहनों ने राजेश कुमारी यादव को चाचा द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के संबंध में जानकारी दी। इस पर श्रीमति यादव ने एसओ मुगलपुरा को मामले की जाच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नाजिया बानों ने समाजवादी पेंशन न मिलने और महिलाओं को बार-बार चक्कर कटाने की शिकायत की। इसकी जाच सीओ महेश कुमार को सौंपी गई है। वृद्धा मुनिया देवी ने अपने पोतों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई। श्रीमती यादव ने सीओ महेश कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिनातुल आरिफीन बनाम मिराजुद्दीन के मामले में दोनों पक्षों को समझौता करने के लिए तीस दिन का समय दिया गया है। समझौता नामा अगले माह पहले बुधवार को आयोग में पेश करेंगे। समझौता होने पर अदालत फैसला करेगी। श्रीमती यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का कभी-कभी महिलाएं गलत उपयोग करती हैं। यह गलत है। ऐसे मामलों का खुलासा करने की जिम्मेदारी जाच अधिकारी की है। किसी भी स्थिति में आयोग महिलाओं का उत्पीड़न नहीं होने देगा। उत्पीड़न का शिकार महिला कभी भी आयोग में प्रस्तुत हो सकती है। फोन पर भी सूचना दे सकती हैं। हर संभव सहायता की जाएगी। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार श्रीवास्तव, सीओ महेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी आरके सक्सेना, महिला थाना प्रभारी माला शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी