प्रधान की जांच के लिए ग्रामीणों ने जताया गुस्सा

ब्लाक मुख्यालय पर विकास खंड के भटपुरवा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अनियमितताओं की जांच हेतु बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा अंत्योदय कार्ड प्रधानमंत्री आवास शौचालय आदि में अनियमितताओं के संबंध में शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:20 AM (IST)
प्रधान की जांच के लिए ग्रामीणों ने जताया गुस्सा
प्रधान की जांच के लिए ग्रामीणों ने जताया गुस्सा

जासं, हलिया (मीरजापुर) : ब्लाक मुख्यालय पर विकास खंड के भटपुरवा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अनियमितताओं की जांच को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा अंत्योदय कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय आदि में धांधली के संबंध में शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा लाभार्थियों की जगह अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय दे दिया गया है। गांव में कराए अन्य विकास कार्यों में धांधली की जांच के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। रामलली चौरसिया, बृहस्पति चौरसिया, मीना देवी, राजकली, कमला देवी, दीनानाथ केशरी, रामरती, दुखनी, छोटेलाल मौर्य, रामप्रसाद चौरसिया, रामकृष्ण मौर्य आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी