अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बचा मामा, भांजा चंगुल में

अपहरणकर्ताओं द्वारा मामा-भांजा को अपहरण कर ले जा रहे अपरहणकर्ताओं की चंगुल से वाहन से कूदकर मामा बच निकला़। हालांकि भांजा को अपहरणकर्ता उसे लेकर भाग निकले। यह जानकारी मामा राजन ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचित करते हुए चील्ह थाने पर पहुंचकर जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 07:07 PM (IST)
अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बचा मामा, भांजा चंगुल में
अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बचा मामा, भांजा चंगुल में

जागरण संवाददाता, चील्ह (मीरजापुर) : अपहरणकर्ताओं द्वारा मामा-भांजा को अपहरण कर ले जा रहे अपरहणकर्ताओं की चंगुल से वाहन से कूदकर मामा बच निकला़। हालांकि भांजा को अपहरणकर्ता उसे लेकर भाग निकले। यह जानकारी मामा राजन ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचित करते हुए चील्ह थाने पर पहुंचकर जानकारी दी।

विध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी राजन यादव ने बताया कि मेरी मुलाकात एक ठेकेदार से हुई। ठेकेदार ने कहा कि एक ट्रक सरिया है उसे बेचवादो। राजन ने अपने बहन के घर अपने भांजा अजीत यादव निवासी चिलबिला थाना मांडा जनपद प्रयागराज को सस्ता सरिया के विषय में बताया। सोमवार की सुबह तीन की संख्या में ठेकेदार ने भटेवरा से राजन यादव को घर से लेकर मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव पहुंचकर राजन के भांजा अजीत यादव से मुलाकात किया तथा सरिया खरीदने हेतु अजीत यादव ने अपने दादा से एक लाख रुपया लेकर ठेकेदार के वाहन में मामा के साथ बैठकर बिहसड़ा सरिया देखने के लिए चला। ठेकेदार ने बिहसड़ा में गाड़ी न रोक कर मीरजापुर की ओर चल दिए। अपहरणकर्ता और राजन यादव के बीच वाहन में कहासुनी होने लगी तत्पश्चात वाहन चील्ह की तरफ पुल से होते हुए मुड़ी ज्यों ही कार चील्ह तिराहा के पास एक पेट्रोल टंकी के पास पहुंची की राजन यादव ने कार से बाहर कूद गया और वहीं से 100 नंबर की पीआरवी को सूचित कर दिया। पीआरबी पुलिस ने राजन यादव से संपर्क किया तो अजीत यादव चील्ह थाना के बाहर खड़ा मिला। पीआरबी पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर राजन यादव को चील्ह थाना पर बैठाया है जबकि उनका भांजा अजीत यादव अपहरणकर्ताओं के चंगुल में है। पुलिस ने वायरलेस द्वारा सभी थानों को सूचित कर वाहन के विषय में जानकारी दे दिया है।

chat bot
आपका साथी