नेटवर्क नहीं होने से करोड़ों का लेन-देन प्रभावित

भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही हैं। इसके उपभोक्ता क्षुब्ध हैं। कई दिनों से क्षेत्र में पूरा दिन बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त रहने से उपभोक्ताओं को असुविधा हो रही है। नेटवर्क न रहने से विभिन्न विभागों का करोड़ों रुपये का लेन-देन नहीं हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 07:04 PM (IST)
नेटवर्क नहीं होने से करोड़ों का लेन-देन प्रभावित
नेटवर्क नहीं होने से करोड़ों का लेन-देन प्रभावित

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही हैं। इससे उपभोक्ता क्षुब्ध हैं। कई दिनों से क्षेत्र में पूरा दिन बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त रहने से उपभोक्ताओं को असुविधा हो रही है। नेटवर्क नहीं रहने से विभिन्न विभागों का करोड़ों रुपये का लेन-देन नहीं हो सका। निगम का कोई भी स्थानीय अधिकारी फोन पर उपलब्ध नहीं हुआ। जीएम के मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। बीएसएनएल के प्रति लोगों की धारणा दिन-ब-दिन बिगड़ रही है। बीएसएनएल अधिकारी अपने उपभोक्ताओं के प्रति बेपरवाह हैं। आए दिन केबल कटने या अन्य फाल्टों से नेटवर्क ठप रहता है। बुधवार को सुबह से बंद हुआ नेटवर्क शाम तक बहाल नहीं हुआ। इसकी स्पष्ट वजह भी पता नहीं चली। क्षेत्र के चित्तविश्राम के पास बीएसएनएल के आफिस के एक कर्मचारी ने बताया कि खासडीह गांव में सड़क के पास कहीं भूमिगत लाइन कट गई है। इसी से क्षेत्र में ब्राडबैंड और मोबाइल फोन का नेटवर्क ठप है। विभिन्न विभागों में कामकाज नहीं हो पाया। डाक खाना से लेकर कई बैंक में बीएसएनल का नेटवर्क नहीं होने से कामकाज प्रभावित रहा। उपभोक्ता कमला सिंह व अजय गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों बीएसएनएल की सेवाएं ठप हैं।

chat bot
आपका साथी