बार एवं बेंच के समन्वय में ही निहित है वादकारियों का हित

चुनार तहसील परिसर स्थित बार भवन में गुरुवार को यंग बार एसोसिएशन चुनार द्वारा नवागत सिविल जज जूनियर डिविजन राहुल का परिचय व स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने सिविल जज का फूल मालाओं से स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 06:02 AM (IST)
बार एवं बेंच के समन्वय में ही निहित है वादकारियों का हित
बार एवं बेंच के समन्वय में ही निहित है वादकारियों का हित

जासं, चुनार (मीरजापुर) : चुनार तहसील परिसर स्थित बार भवन में गुरुवार को यंग बार एसोसिएशन चुनार द्वारा नवागत सिविल जज जूनियर डिवीजन राहुल का परिचय व स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने सिविल जज का फूल मालाओं से स्वागत किया।

सिविल जज राहुल ने कहा कि बेंच व बार में सुदृढ़ संपर्क रहने से कोर्ट में आने वाले लोगों को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने न्याय प्रदान करने में अधिवक्ताओं की महती भूमिका का जिक्र करने के साथ सौहार्दपूर्ण व न्यायिक वातावरण बनाकर काम करने का परामर्श दिया। कहा कि वादकारियों का हित और न्याय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके पूर्व अध्यक्षता कर रहे यंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह पटेल जज के स्वागत संबोधन में कहा कि हमारे संघ के सभी वरिष्ठ एवं अन्य सदस्य आपका अभिनंदन करते हैं तथा आशा करते हैं कि बार एवं बेंच में अच्छे संबंध बना रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र नारायण सिंह ने किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महामंत्री विनोद कुमार यादव, कैलाश नाथ, दिनेश सिंह, राजकुमार सिंह, मुन्नू प्रसाद गुप्ता, जयंत दास, शिवशंकर सिंह, सुबास सिंह, रामनिहाल सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी