डीएम की हथौड़ी से खुली मेडिकल कालेज भवन की पोल

जागरण संवाददाता मीरजापुर देश के लिए भावी चिकित्सक तैयार करने वाले निर्माणाधीन मेडिकल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:17 PM (IST)
डीएम की हथौड़ी से खुली मेडिकल कालेज भवन की पोल
डीएम की हथौड़ी से खुली मेडिकल कालेज भवन की पोल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देश के लिए भावी चिकित्सक तैयार करने वाले निर्माणाधीन मेडिकल कालेज पिपराडाड़ के गुणवत्ता की पोल रविवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा चलाई एक हथौड़ी ने खोलकर रख दी। डीएम के पैर की एक हल्की सी ठोकर भी निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की दीवार नहीं सह पाई और तीन-चार ईंटें गिरकर दो टुकड़ों में हो गई। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सहायक अभियंता राजकीय निर्माण निगम को कड़ी चेतावनी दी। गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर एफआइआर दर्ज कराते हुए निलंबन के कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा और अधिशासी अभियंता बाबूराम साहू को सीमेंट व ईंट के गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सीडीओ अविनाश सिंह के साथ रविवार को पिपराडाड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज के अंदर एक दिन पूर्व जोड़ी गई दीवार को पैर से मारने पर तीन-चार ईंट गिरकर दो टुकड़े हो गई। डीएम ने कहा कि प्रतीत होता है कि दीवार में सीमेंट की मात्रा काफी कम है। दीवारों पर हथौड़ी से मारने पर भी गुणवत्ता खराब मिली। निरीक्षण के दौरान बताया कि आगामी मार्च 2021 तक निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि कार्य की प्रगति को नहीं लगता है कि मार्च तक कार्य पूर्ण हो सकेगा। श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। खिड़कियों के लिए प्रयोग किए जा रहे एल्यूमिनियम की गुणवत्ता कमजोर मिलने पर नाराजगी जताते हुए गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने की हिदायत दी। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कल तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए।

chat bot
आपका साथी