युवाओं, किसानों के बारे में सोच रखने वाली हो सरकार

सरकार ऐसी हो जो आम जन मानस के हित के बारे में सोच रखने वाली हो। देश में आजादी के बाद कई सरकारें आई और चली गई लेकिन अपने वादों पर खरी नहीं उतरी। हलिया विकास खंड के ड्रमंडगंज स्थित शिव मंदिर पर आयोजित दैनिक जागरण के चुनावी चौपाल में लोगों ने राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 04:22 PM (IST)
युवाओं, किसानों के बारे में सोच रखने वाली हो सरकार
युवाओं, किसानों के बारे में सोच रखने वाली हो सरकार

स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर की चर्चा

जागरण संवाददाता, ड्रमंडगंज (मीरजापुर) : सरकार ऐसी हो जो आम जन मानस के हित के बारे में सोच रखने वाली हो। देश में आजादी के बाद कई सरकारें आई और चली गई लेकिन अपने वादों पर खरी नहीं उतरी। हलिया विकास खंड के ड्रमंडगंज स्थित शिव मंदिर पर आयोजित दैनिक जागरण के चुनावी चौपाल में लोगों ने राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखी। इसमें आम लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय बाजार में उच्च शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के साथ रोजगार परक शिक्षा, आने-जाने के लिए बेहतर सड़कों और बेहतर स्वास्थ्य के मुद्दों को उठाया और प्राथमिकता के आधार पर इनके समाधान की मांग की।

चौपाल में कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर ऐसी सरकार के पक्ष में मतदान किया जाएगा। जो गरीब वर्ग के लोगों को अनिवार्य रूप से लाभ दिलाए एवं उनके जीवन स्तर को उच्चता प्रदान करे। गरीबों की मूलभूत सुविधाओं जैसे रोटी, कपड़ा एवं मकान की समस्याओं का निदान बेहतर ढंग से करा सके। किसानों को लिए सिचाई, उर्वरक, बीज तथा अन्य कृषि सामग्रियों को समयानुसार मुहैया कराए। पहाड़ पर बसे गांवों में पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चित परियोजना की स्थापना कराने वाली सरकार का चयन हो। लहुरियादह गांव में स्वतंत्रता प्राप्ति के सात दशक बाद भी लोग पहाड़ के चुआड़ का पानी पीने को विवश हैं। किसी सरकार द्वारा समस्या के निदान के लिए कोई भी कारगर प्रयास नहीं किया गया। लहुरियादह सहित अन्य कई मजरों में विद्युतीकरण न कराए जाने का मुद्दा भी चौपाल में जोर-शोर ग्रामीणों ने उठाया।

ग्रामीणों ने ड्रमंडगंज न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग करते हुए रात्रिकालीन चिकित्सा सेवा अनवरत रूप संचालित किए जाने की मांग की। इलाके की प्रमुख सड़कों को बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने वाली सरकार के गठन का संकल्प लिया गया। क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में पर्यटन के विविध स्थलों के विकास की मांग किया गया। इलाके के जलाशयों जैसे अदवां, सुखडा, ददरी, दीघिया डैम को बेहतर बनाने की मांग किया गया। डैम के पानी से सिचाई के लिए हलिया विकास खंड के गांवों को लाभांवित कराने की आवाज उठाई गई। क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राजकीय महाविद्यालय, बालिका इंटर कालेज के साथ ही तकनीकि महाविद्यालय के स्थापना की मांग की गई। लोगों ने ड्रमंडगंज बाजार को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने की मांग की।

---------------------------

मतदाताओं की प्रतिक्रिया -----

ड्रमंडगंज बाजार में व्यापारियों के हित के लिए मंडी की स्थापना कराई जानी चाहिए।

तारकेश्वर केशरी।

----------------------------------------------------------------------------

ड्रमंडगंज बाजार को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया जाना अति आवश्यक है, ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।

संजीव केशरी।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

राष्ट्रीय सछ्वाव का माहौल कायम करने वाली सरकार का चयन किया जाए।

नियाज अहमद।

------------------------------------------------------------------------- पहाड़ी इलाकों में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

राजेंद्र प्रसाद ।

-------------------------------------------------------------------------------------

न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं को बेहतर किया जाए। एक्सरे सहित कई अन्य जांच उपकरणों को लगाया जाए।

कैलाश नाथ केशरी ।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

छात्राओं की सुरक्षा का विशेष व्यवस्था कराई जाए, जिससे उनकी शिक्षा दीक्षा सही तरीके से हो सके।

कमलेश सिंह ।

-----------------------------------------------------------------------------------------

रोजगार परक शिक्षा की प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था कराई जाए। क्षेत्र में छात्रों की सुविधा के लिए आइटीआइ और पालीटेक्निक कांलेज की स्थापना कराई जाए।

बसंतलाल केशरी ।

-----------------------------------

सिचाई सुविधाओं का बेहतर ढंग से विकास किया जाए, जिससे किसानों को सिचाई के लिए परेशान न होना पड़े।

गेंदा लाल बिद,किसान ।

------------------------------------ पहाड़ी इलाकों में पर्यटन के विकास के लिए कारगर योजना का सृजन किया जाए।

प्रमोद पांडेय।

------------------------------------------

क्षेत्र के सभी ध्वस्त मार्गों का बेहतर निर्माण कराया जाए जिससे आने जाने में लोगों को परेशानी न हो।

सतीश त्रिपाठी।

------------------------------------------

नौकरियों और उद्योग का सृजन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए जिससे बेरोजगारी पर रोक लग सके।

धीरज केशरी ।

-------------------------------------- स्थानीय मुद्दे----

-बेहतर सड़कों का निर्माण कराया जाए।

-राजकीय महाविद्यालय की स्थापना बाजार में कराया जाए।

-रोजगार परक शिक्षा के लिए आइटीआइ एवं पालीटेक्निक कांलेज की स्थापना कराया जाए।

-पहाड़ पर बसे गांवों में पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चित परियोजना विकसित की जाए।

-न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

-जिले के सबसे गरीब विकास खंड में गरीबी उन्मूलन का सार्थक प्रयास किया जाए।

-पर्यटन स्थल के विकास के लिए कारगर प्रयास किया जाए।

-ड्रमंडगंज को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया जाए।

----------------------------------- राष्ट्रीय मुद्दे------- -राष्ट्रीय आय में वृद्धि

-ऐसी सरकार बने जो देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखे।

-छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

-रोजगार की समुचित व्यवस्था किया जाए।

-कृषि को उद्योग का दर्जा प्रदान किया जाए।

-अशिक्षा एवं गरीबी उन्मूलन का सार्थक प्रयास किया जाए।

-भ्रष्टाचार को दूर किए जाने का सकारात्मक प्रयास किया जाए।

-----------------------

मतदाताओं से अपील-----

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव के दिन बूथ पर अवश्य जाए।

-मतदान के लिए सबको प्रेरित करे।

-मतदान को राष्ट्रीय पर्व की तरह ले।

-मतदान के महत्व से लोगों को अवगत कराए ।

-बेहतर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं ।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी