कार्मिकों को बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहन मुहैया कराना चुनौती

जागरण संवाददाता मीरजापुर चुनाव के दौरान बूथों तक मतदान कार्मिकों को पहुंचाने के लिए एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 04:38 PM (IST)
कार्मिकों को बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहन मुहैया कराना चुनौती
कार्मिकों को बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहन मुहैया कराना चुनौती

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : चुनाव के दौरान बूथों तक मतदान कार्मिकों को पहुंचाने के लिए एक अदद अच्छे वाहन की व्यवस्था कराना एक बड़ी चुनौती रहेगी। चुनाव में मतदान कार्मिक ड्यूटी से नहीं बल्कि ट्रकों पर चढ़कर जाने से परहेज करता है। विधानसभा चुनाव में 2268 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। ऐसे में इन बूथों तक चुनाव में लगे कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए 351 हल्के वाहन के साथ ही 475 भारी वाहन लगेंगे।

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एक, प्रेक्षक 5, पुलिस प्रेक्षक एक, सीडीओ एक, एडीएम दो, व्यय प्रेक्षक एक, सहायक व्यय प्रेक्षक पांच, जोनल मजिस्ट्रेट 21, सेक्टर मजिस्ट्रेट 145, रिटर्निंग आफिसर पांच, एआरओ पांच, प्रभारी अधिकारी 21, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एक, प्रेक्षक स्कोर्ट 6, वीडियो निगरानी टीम पांच, उड़नदस्ता 60, पोलिग पार्टी व ईवीएम पहुंचाने के लिए 15 वाहन लगाए जा रहे हैं। साथ ही 9072 कर्मचारी चुनाव में लगाए जाएंगे। इनके लिए 475 भारी वाहन, 350 मिनी बस, 351 हल्के वाहन की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही 10 फीसद वाहनों को रिजर्व में रखा जाएगा। एआरटीओ विजय प्रताप के अनुसार चुनाव में 475 बस और 350 मिनी बस की आवश्यकता है, जबकि जनपद में 191 बस और 258 मिनी बस उपलब्ध हैं। वहीं 351 हल्के वाहन की आवश्याकता है जबकि वर्तमान में 375 वाहन उपलब्ध हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण में आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र को 21 जोन और 145 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 2268 मतदेय स्थल और 1336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मीरजापुर में इस वर्ष 80 मतदान केंद्र और 179 मतदेय स्थल अर्थात बूथों में बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में 15309 पुरुष और 8499 महिला सहित कुल 23808 कार्मिक हैं। इसमें से 9072 कार्मिकों की आवश्यकता चुनाव में पड़ेगी। साथ ही 10 फीसद अर्थात 907 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा। इस तरह से विधानसभा चुनाव में 9979 कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी। जनपद में कुल 1891042 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 992400 पुरुष मतदाता और 898512 महिला मतदाता हैं।

chat bot
आपका साथी