पुरानी पेंशन की बहाली के प्रदर्शन को मांगा अवकाश

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आगामी 21 जनवरी को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बरियाघाट स्थित बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके लिए शिक्षकों द्वारा मांडलिक मंत्री अनिल कुमार सिंह के माध्यम से बीएसए को अवकाश के लिए पत्र भेजा जा रहा है। रविवार को बरियाघाट में बैठक के दौरान रामपोष सिंह अशोक कुमार मौर्य ओम प्रकाश सिंह रोहित द्विवेदी अजय कुमार सिंह गोविद सिंह ने जिलाध्यक्ष को शिक्षकों के नाम व हस्ताक्षरयुक्त पत्रक सौंपा। सीखड़ ब्लाक के शिक्षक प्रकाश बाबू आजाद आनंद प्रकाश निर्मेंद्र सिंह शीतला प्रसाद आर्य संजय कुमार सिंह सुजीत कुमार पटेल अखिलेश कुमार सिंह रमेश चंद्र सिंह राकेश सिंह आदि ने मांडलिक मंत्री को अवकाश के लिए पत्रक भेजा। जिससे सामूहिक अवकाश मिलने पर शिक्षक प्रदर्शन में प्रतिभाग कर सकें। मांडलिक मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:48 PM (IST)
पुरानी पेंशन की बहाली के 
प्रदर्शन को मांगा अवकाश
पुरानी पेंशन की बहाली के प्रदर्शन को मांगा अवकाश

जासं, मीरजापुर: उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर 21 जनवरी को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बरिया घाट स्थित बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके लिए शिक्षकों द्वारा मंत्री अनिल कुमार सिंह के माध्यम से बीएसए को अवकाश के लिए पत्र भेजा जा रहा है। रविवार को बरियाघाट में बैठक के दौरान रामपोष सिंह, अशोक कुमार मौर्य, ओम प्रकाश सिंह, रोहित द्विवेदी, अजय कुमार सिंह, गोविद सिंह ने जिलाध्यक्ष को शिक्षकों के नाम व हस्ताक्षरयुक्त पत्रक सौंपा। सीखड़ ब्लाक के शिक्षक प्रकाश बाबू आजाद, आनंद प्रकाश, निर्मेंद्र सिंह, शीतला प्रसाद आर्य, संजय कुमार सिंह, सुजीत कुमार पटेल, अखिलेश कुमार सिंह, रमेश चंद्र सिंह, राकेश सिंह आदि ने मंडलीय मंत्री को अवकाश के लिए पत्रक भेजा। सामूहिक अवकाश मिलने पर शिक्षक प्रदर्शन में प्रतिभाग कर सकें। मंडलीय मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

chat bot
आपका साथी