मेला क्षेत्र में विशेष सफाई का निर्देश, सजग रहे पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) चैत्र नवरात्र मेला के प्रथम दिन मंगलवार को मंडलायुक्त यो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:02 PM (IST)
मेला क्षेत्र में विशेष सफाई का निर्देश, सजग रहे पुलिसकर्मी
मेला क्षेत्र में विशेष सफाई का निर्देश, सजग रहे पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : चैत्र नवरात्र मेला के प्रथम दिन मंगलवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीआइजी जे रविद्र गौड़, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

रोडवेज से पैदल निकले अधिकारियों ने स्टेट बैंक चौराहा, पुरानी वीआइपी, मंदिर परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग पर भक्तों को हो रही असुविधा को देखा। रास्ते में पड़ी गंदगी को देख नगर पालिका के ईओ को पूरे मेला क्षेत्र में विशेष सफाई कराने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान दुकानदारों व श्रद्धालुओं को मास्क लगवाया जा रहा था। यह भी कहा जा रहा था कि बिना मास्क के कोई भी मेला क्षेत्र में न रहे। पुलिस अधीक्षक ने सुबह होने वाले भीड़ को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सजग और सख्त रहने को कहा। इस दौरान एडीएम यूपी सिंह, क्षेत्रधिकारी प्रभात कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गंगा के बीच रेत पर लगाया गया टेंट एसडीएम ने हटवाया

गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव की नजर गंगा नदी के बीच सूखे रेत पर पड़ी। जहां नांव से दर्शनार्थियों को ले जाकर स्नान कराने का प्रबंध किया गया था और वहां बाकायदा टेंट व तख्त लगाकर स्नानार्थियों को रिझाया जा रहा था। एसडीएम को सुरक्षा के लिहा•ा से यह व्यवस्था अनुचित लगी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां उपस्थित समस्त वस्तुओं को उखाड़कर हटवा दिया। आसपास के लोगों को चेतावनी दी कि ऐसी व्यवस्था पुन: स्थापित नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी