कचहरी रोड पर लगने वाली दुकानें हटाएं

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दो दिन के अंदर कचहरी र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 03:37 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:37 PM (IST)
कचहरी रोड पर लगने वाली दुकानें हटाएं
कचहरी रोड पर लगने वाली दुकानें हटाएं

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दो दिन के अंदर कचहरी रोड पर लगने वाली दुकानों को हटाने के निर्देश दिए है। पुलिस को निर्देशित किया हैं कि वह सड़क किनारे लगने वाले ठेले व अन्य दुकानों को वहां से हटाकर कही और लगवाने का इंतजाम कराएं। इनके चलते आए दिन इस रोड पर जाम लगा रहा हैं। कभी-कभी तो दुर्घटनाएं भी हो जाती है। साथ ही सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिया गया है। कहा गया है कि सड़कों पर आए दिन बेसहारा पशु लड़ते हुए दिखाई देते हैं। इनके चलते दुर्घटनाएं भी होती है। इसके साथ ही शहर में अफरा-तफरी मच जाती है। इसलिए इनको तत्काल पकड़कर पशु आश्रय स्थल भिजवाया जाए या फिर इन्हें जंगलों पर छोड़वाने का कार्य किया जाए।

chat bot
आपका साथी