11 दिनों से सर्वर फेल बैंक कामकाज प्रभावित

इलाहाबाद बैंक अहरौरा का सर्वर 11 दिन से लगातार फेल होने के कारण जहां बैंक के खाता धारक परेशान हैं। वहीं बैंक का करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हो रहा है। व्यापारी प्रतिदिन रुपया निकालने एवं जमा करने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 07:37 PM (IST)
11 दिनों से सर्वर फेल बैंक कामकाज प्रभावित
11 दिनों से सर्वर फेल बैंक कामकाज प्रभावित

जासं, अहरौरा (मीरजापुर) : इलाहाबाद बैंक अहरौरा का सर्वर 11 दिन से लगातार फेल होने के कारण जहां बैंक के खाता धारक परेशान हैं। वहीं बैंक का करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हो रहा है। व्यापारी प्रतिदिन रुपया निकालने एवं जमा करने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा है। इलाहाबाद बैंक अहरौरा नगर का लीड बैंक है यहां सबसे अधिक खाताधारक है सरकारी विभागों के खाते भी अधिकांश इसी बैंक में है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग अध्यापकों का सैलरी भी इसी बैंक में आती है। पिछले 11 दिनों से बैंक में सर्वर काम न करने के कारण बैंक का काम काज पूर्ण रूप से बंद है। साथ ही दूरदराज गांवों से आए खाताधारक परेशान हैं और सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सर्वर आने के इंतजार में परेशान रहते है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के व्यवसाई जितेंद्र कुमार अग्रहरि, राजकुमार, मुरारी यादव, गोपाल दास गुप्ता इत्यादि लोगों का कहना है कि बैंक से रुपया न मिलने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अरुण कुमार झा ने बताया कि बैंक में बीएसएनएल ब्राडबैंड का सरवर लगा है लेकिन ब्राडबैंड की गड़बड़ी के चलते आए दिन सर्वर फेल हो जाता है। शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई है।

chat bot
आपका साथी