28 बच्चों से भरा स्कूल वाहन नहर में गिरा, बच्चे सुरक्षित

बच्चों का शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़े और डूब रहे बच्चों को पानी से बाहर निकाला।

By Amal ChowdhuryEdited By: Publish:Wed, 08 Nov 2017 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 08 Nov 2017 02:09 PM (IST)
28 बच्चों से भरा स्कूल वाहन नहर में गिरा, बच्चे सुरक्षित
28 बच्चों से भरा स्कूल वाहन नहर में गिरा, बच्चे सुरक्षित

मीरजापुर (जेएनएन)। बुधवार को मीरजापुर में एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां बच्चों से भरा एक स्कूली वाहन नहर में पलट गया। लेकिन ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को वक्त रहते बचा लिया गया।

घटना बुधवार की सुबह की है। श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल हरसड़-हलिया में पढ़ने वाले 28 बच्चों को लेकर एक पिकप वाहन स्कूल के लिए चला। जैसे ही वाहन सुखड़ा माइनर (नहर) पर पहुंचा चालक को झपकी आ गई। वाहन अनियंत्रित हो कर सीधे नहर में जा गिरा।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे में एक के बाद एक भिड़े दर्जन भर वाहन, वीडियो वायरल

बच्चों का शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़े और डूब रहे बच्चों को पानी से बाहर निकाला। इस बीच वाहन चालक मौका देख फरार हो गया। सकूल के प्रबंधक रामाश्रय शुक्ल ने बताया कि वाहन स्कूल से संबद्ध नहीं था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर लड़कियों की तस्वीर लगाकर ठगी कर रहे जालसाज

chat bot
आपका साथी