सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा स्वच्छता प्रकोष्ठ

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) नगर पालिका परिषद एवं सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 06:38 PM (IST)
सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा स्वच्छता प्रकोष्ठ
सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा स्वच्छता प्रकोष्ठ

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नगर पालिका परिषद एवं सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट की ओर से नगर पालिका में स्वच्छता प्रकोष्ठ का गठन किया गया। नपा अध्यक्ष मंसूर अहमद व ईओ राजपति बैस ने पालिका कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सेप्टिक टैंक सफाई वाहन में लगे कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण वितरित किया।

नपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में स्वच्छता प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सफाई व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करने में आसानी होगी। ईओ ने कहा कि चुनार नगर को स्वच्छता की मिसाल के रूप में देखने के लिए पालिका और नगरवासियों को मिलकर काम करना होगा। स्वच्छता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष लालमणि यादव को बनाया गया। सीएसई टीम के शांतनु कुमार साहू ने सफाईकर्मियों को सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल से होने वाले फायदे के बारे में बताया। रिसर्च एसोसिएट मनीष मिश्रा ने कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहनने और उसके इस्तेमाल का सही तरीका बताया। नपा के स्वच्छता प्रकोष्ठ का मोबाइल नंबर 7388721756 भी जारी किया गया। जनसामान्य स्वच्छता को लेकर जानकारी व शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान संदीप कुमार, राहुल कुमार, हीरालाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी