शिक्षक दिवस पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. एस राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। विशेषकर शिक्षण संस्थाओं में पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम व कई जगह सभा का भी आयोजन किया गया। इस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 10:49 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति
शिक्षक दिवस पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. एस राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। विशेषकर शिक्षण संस्थाओं में पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं हुई। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने खूब धमाल मचाया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर केबीपीजी कालेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. भवभूति मिश्र ने डा. राधाकृष्णन के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और शिक्षा के क्षेत्र में किए उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी में प्रो. रमेश ओझा, डा. अर¨वद मिश्र, डा. श्यामलता ¨सह, डा. कुलदीप पांडेय, डा. इंदुभूषण द्विवेदी, डा. सुभाष पांडेय, डा. र¨वद्र ¨सह, डा. किरन ¨सह आदि थे। संचालन डा. करनैल ¨सह ने किया। पांडेयपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षकों का सम्मान हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रबंधक एआर भंडारी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय आदि थे। विजयपुरा स्थित डा. सरला सराफ पब्लिक स्कूल में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने शिक्षकों के बीच म्यूजिकल चेयर, टग आफ वार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए और उनको उपहार वितरित किए। चेयरमैन दिनेश चंद्र सराफ व निदेशक आयुष कुमार सराफ ने डा. राधाकृष्णन के विचारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रीति सराफ, वैशाली जायसवाल, अस्मिता श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, श्वेता दुबे, गीतिका श्रीवास्तव, शिवाली श्रीवास्तव आदि थे।

chat bot
आपका साथी