याद किए गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जन्मदिवस पर जिला महिला अस्पताल में फल वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति से उपर का व्यक्ति बताया और कहा कि अटल जी आम आदमी व गरीब के सबसे करीब रहने वाले नेता रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 11:17 PM (IST)
याद किए गए पूर्व पीएम  अटल बिहारी वाजपेयी
याद किए गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जन्मदिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति से ऊपर का व्यक्तित्व बताया। कहा कि अटल जी आम आदमी व गरीब के सबसे करीब रहने वाले नेता रहे।

मंगलवार को जिला महिला अस्पताल पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रसूता महिलाओं को फल वितरित किए। उन्होंने अटल जी को याद करते हुए कहा कि उनकी कविताएं आज भी प्रेरणा देती हैं और उन्होंने चार-चार लाइन की कविताओं में ¨जदगी की बड़ी-बड़ी बातें कह दी हैं। उन्होंने अटल जी को गरीबों का सबसे बड़ा हितैषी करार दिया। वहीं जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि ¨जदगी का किरदार कुछ ऐसे निभाएं कि जाने के बाद भी तालियां बजती रहें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिले भर में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और सभी को अपना स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए इन कैंपों से लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर सीएमओ डा. ओपी तिवारी, डा. एसके उपाध्याय, डा. एनके पांडेय सहित अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल व गोपाल दास आदि रहे। छूटे हुए लाभार्थियों का कराएं आवेदन

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सुशासन दिवस के अवसर पर ¨वध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व छानबे क्षेत्र में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छूटे हुए लाभार्थियों से आवेदन कराने व उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की हिदायत अधिकारियों को दी। डीएम ने कहा कि जो भी लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उनका आवेदन हर हाल में कराया जाए।

chat bot
आपका साथी