परिक्रमा पथ के सभी 92 मकानों की हुई रजिस्ट्री

विध्य कारिडोर परिक्रमा पथ परियोजना में पंख लगाने के लिए बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:31 PM (IST)
परिक्रमा पथ के सभी 92 मकानों की हुई रजिस्ट्री
परिक्रमा पथ के सभी 92 मकानों की हुई रजिस्ट्री

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्य कारिडोर परिक्रमा पथ परियोजना में पंख लगाने के लिए बुधवार को अंतिम रजिस्ट्री भूमि स्वामी से करा ली गई। इसके साथ ही परिक्रमा पथ के दायरे में आने वाले 92 मकान की अब रजिस्ट्री पूरी हो गई। भवन लेने का कार्य समाप्त होने के बाद गुरुवार से मकानों तोड़ने की कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी, जिससे जल्द से जल्द परिक्रमा पथ का कार्य पूर्ण हो सके। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 92 भू स्वामियों की रजिस्ट्री होनी थी। जो पिछले एक महीने से चल रही थी। धीरे धीरे सभी ने रजिस्ट्री कर दी। अब किसी के द्वारा रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया नहीं बची है।

विध्याचल में विध्य कारिडोर परिक्रमा पथ के दायरे में 92 मकान आ रहे थे। जिसको लेने की कवायद पिछले दो महीने से प्रशासन कर रहा था। लिए गए मकानों के एवज में उनको मुआवजा भी मुहैया कराया गया। कुछ भू स्वामियों ने तो तत्काल रजिस्ट्री कर दी लेकिन कुछ लोगों द्वारा रजिस्ट्री करने में थोड़ी देरी की गई। इसके चलते भवन लेने में प्रशासन को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बीच में कुछ ऐसा भी सुनने को आया कि कुछ लोगों रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया है लेकिन फिर वे मान गए और मां विध्यवासिनी के विकास के लिए अपनी जमीन दे दी। रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

chat bot
आपका साथी