चुनार-चोपन रेल प्रखंड पर विद्युत इंजनों संग रेलों का परिचालन शुरू

चुनार-चोपन रेल प्रखंड के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद शनिवार को चुनार जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पांच के हावड़ा छोर पर समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्युत इंजन लगा कर चुनार-चोपन स्पेशल ट्रेन को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल तथा राज्य सभा सदस्य रामशकल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 11:55 PM (IST)
चुनार-चोपन रेल प्रखंड पर विद्युत  इंजनों संग रेलों का परिचालन शुरू
चुनार-चोपन रेल प्रखंड पर विद्युत इंजनों संग रेलों का परिचालन शुरू

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार-चोपन रेल प्रखंड के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद शनिवार को चुनार जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पांच के हावड़ा छोर पर समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्युत इंजन लगा कर चुनार-चोपन स्पेशल ट्रेन को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल तथा राज्य सभा सदस्य रामशकल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके पहले बंगलूरू से वीडियो कांफ्रेसिग द्वारा संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगडी ने उद्धाटन किया। इस दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य एवं उत्तर रेलवे राजीव चौधरी ने अपनी शुभकामनाएं दी।

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि 2023 तक पूरे देश में सभी रेल प्रखंडों का विद्युतीकरण हो जाएगा और उन पर विद्युत इंजनों द्वारा रेलों का संचालन होने लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि चुनार-चोपन रेल प्रखंड के विद्युतीकरण से झारखंड से आने वाली गाड़ियों का सीधा लिक हो जाएगा। जिससे करीब 200 किमी की दूरी कम हो जाएगी। डीजल इंजन के बजाय अब इलेक्ट्रिक इंजन से रेलों का इस प्रखंड में परिचालन होना शुरू हो गया है इससे इंधन इनर्जी के रूप में 20 प्रतिशत का लाभ होगा। इसके साथ ही डीजल के आयात में कमी होने से हमारा फारेन एक्सचेंज भी बचेगा। इस मौके पर रेल मंडल प्रबंधक अमिताभ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि चुनार-चोपन रेल प्रखंड के विद्युतीकरण का कार्य 4 मई 2017 को प्रारंभ होकर 4 दिसंबर 2019 को पूर्ण हो गया। इस पर करीब पचासी करोड़ की लागत आई।

संसदीय क्षेत्र में एक अध्याय और जुड़ा

सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के विकास की कड़ी में आज एक और अध्याय जुड़ गया। आने वाले दिनों में चुनार क्षेत्र की जनता को रेल संबंधी और सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास होता रहेगा। राज्य सभा सदस्य रामशकल ने चुनार-चोपन रेल प्रखंड के विद्युतीकरण से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा उनकी मेहनत से यह कार्य पूरा हुआ। उन्होंने इसे ऊर्जांचल की जनता के लिए वरदान बताते हुए कहा आने वाले दिनों में इस पिछड़े इलाके के लोगों को और ट्रेनों की सुविधा मिलने का रास्ता आज खुल रहा है। चालक एससी लाल व गार्ड जीएस मिश्र ट्रेन ले जाने का मिला सौभाग्य

चुनार-चोपन रेल प्रखंड पर पहला विद्युत रेल इंजन नंबर 22546 डब्ल्यूएपी-4 चुनार-चोपन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को लेकर रवाना हुआ। पहले चालक के रूप में एससी लाल एवं सहायक चालक डीके शर्मा के साथ ही पहले गार्ड के रूप में जीएस मिश्रा को इसका सौभाग्य मिला। इस मौके पर अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रेखा वर्मा, डा. अनिल सिंह पटेल, एसपी पटेल, रमाकांत पटेल, समर्थ पटेल, भाजपा के हरिशंकर सिंह, बचाऊलाल सेठ, शिवकुमार सिंह, चंद्रहास गुप्ता, अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। शीघ्र होगा इस प्रखंड का दोहरीकरण : डीआरएम

100 किमी का यह रूट दिल्ली-उत्तरी क्षेत्र को देश के पूर्वी क्षेत्र एवं पूर्वी तटीय क्षेत्र से जोड़ता है। नार्दन कोल्ड फील्ड से उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे के पावर हाउस के लिए जाने वाले कोयले की ढुलाई में लगभग 200 किमी की दूरी कम होगी। ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी और विलंब में औसतन चार से छह घंटे की कमी आएगी। चुनार-चोपन के मध्य विद्युतीकृत मल्टीपल यूनिट (मेमू) के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी आएगी। इस प्रखंड के दोहरी करण को भी स्वीकृति मिल चुकी है। इस दौरान एडीआरएम अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन मन्नू प्रकाश दुबे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संतोष कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पीके यादव, वरिष्ठ एसएस संजीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ वीके यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी