टीम ने रेलवे यार्ड संग स्टेशन का लिया जायजा

प्रयागराज मंडल रेलवे कार्यालय के सेफ्टी इंजीनियरिग आपरेटिग एवं सिग्नल विभाग के अधिकारियों की टीम बुधवार की सुबह नौ बजे रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां यार्ड सिग्नल तथा रेलवे ट्रैकों के अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशन के मुख्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 11:01 PM (IST)
टीम ने रेलवे यार्ड संग स्टेशन का लिया जायजा
टीम ने रेलवे यार्ड संग स्टेशन का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रयागराज मंडल रेलवे कार्यालय के सेफ्टी, इंजीनियरिग, आपरेटिग एवं सिग्नल विभाग के अधिकारियों की टीम बुधवार की सुबह नौ बजे रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां यार्ड, सिग्नल तथा रेलवे ट्रैकों के अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशन के मुख्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने बताया कि जो भी कमियां मिली है उसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर जीएम व डीआरएम कार्यालय को सौंपा जाएगा, इसके बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज मंडल रेलवे के सीनियर डीईएन राजेश कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक कोचिग ऋषिकेश मौर्या, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी आरके जाटव, सीनियर डीएसटी सिग्नल दिलीप कुमार राजपूत की टीम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से सुबह नौ बजे के लगभग स्टेशन पर पहुंची। अधिकारियों की टीम सबसे पहले रेलवे ट्रैकों का निरीक्षण संगमोहाल से लेकर बरौधा तक किया गया। जहां बारिकी से जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद यार्ड के अलावा मालगोदाम, रेलवे स्टेशन पर लगे सिग्नलों को देखा। दोपहर एक बजे के लगभग डिप्टी एसएस कार्यालय पहुंचे। जहां रेलवे आपरेटिग के बारे में जानकारी हासिल करते हुए पूरी रिपोर्ट तैयार किया। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ एसएस कार्यालय बैठक कर जायजा लिया और दिशा निर्देश देने के बाद शाम साढ़े तीन बजे के लगभग सीमांचल एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए टीम रवाना हो गई। इस मौके पर सीनियर डीएसटी मीरजापुर सुजीत सिंह, एसएस रवींद्र कुमार, टीआई संजीत कुमार, एके अकेला आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी