अपात्रों को जारी प्रधानमंत्री आवास बने परेशानी का सबब

जागरण संवाददाता मीरजापुर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को जारी आवास परेशानी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 05:03 AM (IST)
अपात्रों को जारी प्रधानमंत्री आवास बने परेशानी का सबब
अपात्रों को जारी प्रधानमंत्री आवास बने परेशानी का सबब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को जारी आवास परेशानी का सबब बनकर रह गए हैं। विभिन्न कारणों से मीरजापुर जनपद में लगभग 100 आवास अधूरे पड़े हैं। इन अधूरे प्रधानमंत्री आवास को बनवाने में विभागीय अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि विभाग द्वारा लाभार्थियों को आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वर्तमान समय में वर्ष 2016 -17 में 27, वर्ष 2017-18 में 22, वर्ष 2018-19 में 15 और वर्ष 2019-20 में 41 आवास अभी भी अपूर्ण पड़े हुए हैं। इसमें से 20 आवास अपात्र को तथा 22 आवास ऐसे हैं जिनके जारी होने के बाद लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है, जिससे आवास आज भी अधूरे पड़े हैं। वहीं दो आवास के प्रकरण में धन प्राप्त नहीं हो सका है तो 10 लाभार्थी पलायन कर चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 14416 लाभार्थियों को आवास जारी किए गए जिसमें से 14429 ने आवास बनवाया है। वहीं वर्ष 2017-18 में 10314 में से 10217, वर्ष 2018-19 में 6407 में से 6337 आवास और वर्ष 2019-20 में 4871 में से 4809 आवास को पूर्ण कराया गया है। वहीं योजना के तहत लाभार्थी का चयन वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना अर्थात सेक डाटा की सूची से होता है। जिसके चलते सेक डाटा में शामिल कई लाभार्थी आवास के लिए बजट आने से पूर्व ही मृत्यु हो गई है। सभी खंड विकास अधिकारियों को अधूरे आवास को पूर्ण कराने की हिदायत दी गई है। आवास पूर्ण न करने वाले लाभार्थियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। लक्ष्य पूरा कराने में इनको छोड़कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो गया है। अपात्र लाभार्थियों का चिन्हित किया जा रहा है। अपात्रों के चयन के बाद संस्तुति के बाद ही नाम काटा जाएगा।

अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी