पुलिस ने पूरा कराया रूका सीसी रोड निर्माण कार्य

विकास खंड के ग्राम पंचायत हलिया में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन योजना के तहत जिला पंचायत के द्वारा विश्वेश्वर के घर के सामने से भाईलाल के घर तक अनुमानित लागत 9.5

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:08 AM (IST)
पुलिस ने पूरा कराया रूका सीसी रोड निर्माण कार्य
पुलिस ने पूरा कराया रूका सीसी रोड निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्राम पंचायत हलिया में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन योजना के तहत जिला पंचायत के द्वारा विश्वेश्वर के घर के सामने से भाईलाल के घर तक अनुमानित लागत 9.58 लाख रुपये से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। कार्य पूरा होने वाला था कि सीसी रोड निर्माण कार्य को विश्वेश्वर के परिजनों द्वारा यह कह कर रोकने लगे कि सीसी रोड का निर्माण कार्य मकान से कुछ जगह छोड़कर किया जाए। जिस पर ठेकदार द्वारा इंकार कर दिया गया। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और सीसी रोड के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए विवाद को देखते हुए सीसी रोड के निर्माण कार्य के ठेकेदार के मेठ द्वारा इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को दी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर एसआई गिरीशचंद्र गुप्ता, मोती सिंह यादव सहित भारी संख्या में पुलिस भेज दिया और निर्माण कार्य को पुलिस द्वारा पूरा करा दिया।

chat bot
आपका साथी