शांति व्यवस्था रखें कायम पुलिस ने किया रूट मार्च

शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने किया रूट मार्च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:10 AM (IST)
शांति व्यवस्था रखें कायम  पुलिस ने किया रूट मार्च
शांति व्यवस्था रखें कायम पुलिस ने किया रूट मार्च

जासं, मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार शाम को भारी संख्या में पुलिस बल व दो प्लाटून पीएसी के साथ शहर क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था के लिए रूट मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद के शहर क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था के ²ष्टिगत रूट मार्च किया गया। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों में भय पैदा करने तथा नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाने के लिए दो प्लाटून पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आरंभ होकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके संकटमोचन, वासलीगंज, घंटाघर, त्रिमोहानी, नारघाट, इमामबाड़ा, शिवाला, हथिया फाटक, लालडिग्गी, सबरी रोड़, भैसहिया टोला, इमरती चौराहा होते हुए थाना कोतवाली कटरा पर समाप्त किया गया। इस दौरान अतिक्रमण, वाहन चेकिग व लोगों के साथ जनसंवाद भी स्थापित किया गया। इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, थाना प्रभारी कोतवाली शहर व पुलिस कार्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

-----------------

इनसेट

बैंकों की औचक जांच में मिली खामियां, एसपी ने चेताया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा मय फोर्स के साथ थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के डंकीनगंज स्थित एसबीआई, एचडीएफसी व इलाहाबाद बैंक की चेकिग की गई। इस दौरान बैंक में उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके आईडी कार्ड मांगकर जांच-पड़ताल की गई। बैंक कर्माचारियों से सीसीटीवी कैमरे की विजुअल रिकाíडंग को चलवाकर देखा गया। सीसीटीवी कैमरे का क्षेत्र बढ़ाने व मानीटर के लिए लगे एलसीडी डिस्प्ले की साईज को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बैंक के मुख्य गेट पर लगे कैमरे का क्षेत्र सड़क के दोनों तरफ (दाएं व बाएं) कम से कम 50-50 मीटर तक के उच्च क्वालिटी (पिक्चर) वाले कैमरे को लगवाने के लिए कहा गया। बैंक कर्मचारीगण व गनमैन, सुरक्षा गार्ड को समय-समय पर ब्रीफ करते रहने के लिए बैंक मैंनेजर को निर्देशित किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बैंक में लगे इमरजेंसी अलार्म सिस्टम को भी चलवाकर कर उसके सक्रिय, कारगर होने का आकलन किया गया। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बताया कि पुलिस बल का डिप्ल्यामेंट किया गया है जो बैंक के कार्यकाल समय में रहेंगे। चेकिग के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी कटरा मय फोर्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी