टाप-10 अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

कानपुर में हुई मुठभेड़ के बाद उपजे हालातों को देखते हुए जनपद के टाप-10 अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही हर थाने के हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान रिपोर्ट भी पुलिस अधीक्षक ने तलब की है। जनपद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने का अभियान चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:18 PM (IST)
टाप-10 अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
टाप-10 अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

जासं, मीरजापुर : कानपुर में हुई मुठभेड़ के बाद उपजे हालातों को देखते हुए जनपद के टाप-10 अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही हर थाने के हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान रिपोर्ट भी पुलिस अधीक्षक ने तलब की है। जनपद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने का अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाएं। साथ ही बीट आरक्षी को सक्रिय रखा जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। हाल ही में थानावार मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान भी पुलिस अधीक्षक ने बीट प्रणाली को उन्नत बनाने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के टाप-10 अपराधियों की वर्तमान स्थिति से अवगत रहें और अपराध से जुड़ी सभी सूचनाओं पर कार्य किया जाए। इसी का नतीजा है कि हाल के दिनों में करीब आधा दर्जन इनामी अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी