विंध्याचल में आवश्यकताओं को चिहिंत कर बनाएं कार्ययोजना : आयुक्त

फोटो -36- विंध्याचल में आवश्यकताओं को चिहिंत कर बनाएं कार्ययोजना आयुक्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 08:18 PM (IST)
विंध्याचल में आवश्यकताओं को चिहिंत कर बनाएं कार्ययोजना : आयुक्त
विंध्याचल में आवश्यकताओं को चिहिंत कर बनाएं कार्ययोजना : आयुक्त

विंध्याचल में आवश्यकताओं को चिहिंत कर बनाएं कार्ययोजना : आयुक्त

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पथरहिया स्थित आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें आयुक्त योगेश्वरराम मिश्रा ने निर्देश दिया कि विंध्याचल में आने वाले भक्तों को हर संभव सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें। कहा कि विंध्याचल में श्रद्धालुओं की आवश्कताओं को चिहिंत करें और उसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। आयुक्त ने निर्देश दिया कि शासन के स्तर पर शेष कार्य को अविलंब पूर्ण कराया जाए, इसके लिए निर्धारित कार्य को आरंभ कराएं। मथुरा के ब्रजधाम में स्थित परिषद के सीइओ आइएएस नागेंद्र प्रताप यादव ने वहां की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। परिषद की पहली बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने गठन के उददेश्य, कार्य विधि पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने व्यवस्थाओं पर और एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी