तीन ओवरलोड ट्रक समेत चार का ऑनलाइन चालान

हलिया थाना क्षेत्र के हलिया मतवार मार्ग से खड़े तीन बालू लदे ओवरलोड हाइवा ट्रक का आनलाइन चालान किया तथा मतवार की ओर से आ रही सवारी से भरी मैक्स गाड़ी का भी आनलाइन चालान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 04:32 PM (IST)
तीन ओवरलोड ट्रक समेत चार का ऑनलाइन चालान
तीन ओवरलोड ट्रक समेत चार का ऑनलाइन चालान

जासं, मीरजापुर : हलिया थाना क्षेत्र के हलिया मतवार मार्ग से खड़े तीन बालू लदे ओवरलोड हाइवा ट्रक का ऑनलाइन चालान किया तथा मतवार की ओर से आ रही सवारी से भरी मैक्स गाड़ी का भी ऑनलाइन चालान किया गया। चालान के भय से कई चालक अपने-अपने वाहन को खड़ाकर कही भाग गए थे। यह कार्रवाई एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल ने किया। चालान की जानकारी से मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले ओवरलोड वाहनों के चालकों तथा वाहन स्वामियों में हडकंप मचा रहा। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि हलिया के जुड़कुड़ होते हुए मध्यप्रदेश से ओवरलोड गिट्टी व बालू का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी