नौकरी मिली न रुपया, युवती की इज्जत भी लूटी

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हलिया ब्लाक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:52 PM (IST)
नौकरी मिली न रुपया, युवती की इज्जत भी लूटी
नौकरी मिली न रुपया, युवती की इज्जत भी लूटी

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हलिया ब्लाक में वर्ष 2016 में कार्यरत सेक्रेटरी द्वारा नौकरी का झांसा देकर सात लाख 70 हजार रुपये लेने और शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बुधवार को युवती ने थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तहरीर देकर सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि वर्ष 2016 में हलिया ब्लाक में कार्यरत सेक्रेटरी उसके गांव में आते- जाते थे। उसी दौरान उनकी पहचान उसके घरवालों से हुई थी। उन्होंने घरवालों से उसे स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही थी, लेकिन इसके लिए सात लाख 70 हजार रुपये मांग की थी। परिवार के लोगों ने उसे नौकरी दिलाने के लिए सात लाख 70 हजार रुपये की व्यवस्था करके दो किस्तों में सेक्रेटरी को दे दिया। बातचीत के दौरान सेक्रेटरी उससे मिलने-जुलने लगा और नौकरी दिलाने का आश्वासन देता रहा। इसी बीच उसने शारीरिक संबंध बना लिया और शोषण करने लगा। जब भी उससे नौकरी की बात करती तो मामले को टाल देता था। सेक्रेटरी को दी गई धनराशि मांगने पर टालमटोल करने लगा और मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। युवती ने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने तथा शारीरिक शोषण करने वाले उक्त सेक्रेटरी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया कि वर्तमान में सेक्रेटरी की तैनाती नरायनपुर ब्लाक क्षेत्र में है। इस मामले में आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए महिला आयोग में भी शिकायत कर चुकी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि युवती द्वारा सेक्रेटरी के विरुद्ध तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी