एनडीए गठबंधन की चल रही है सुनामी : अनुप्रिया

छानबे ब्लाक के बिहसड़ा स्थित महाशक्ति इंटर कालेज पर आयोजित जनसभा में सांसद प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूरे देश में एनडीएम गठबंधन व मोदी नाम की सुनामी चल रही है। कितने भी गठबंधन हो जाएं लेकिन 23 को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा। अनुप्रिया ने जनता से कहा कि उन्हें फिर से वोट का आशीर्वाद दें और वे इससे ज्यादा विकास करके मीरजापुर को वाराणसी व प्रयागराज से भी आगे ले जाने का काम करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 11:58 PM (IST)
एनडीए गठबंधन की चल  रही है सुनामी : अनुप्रिया
एनडीए गठबंधन की चल रही है सुनामी : अनुप्रिया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : छानबे ब्लाक के बिहसड़ा स्थित महाशक्ति इंटर कालेज पर आयोजित जनसभा में सांसद प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूरे देश में एनडीएम गठबंधन व मोदी नाम की सुनामी चल रही है। कितने भी गठबंधन हो जाएं लेकिन 23 को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा। अनुप्रिया ने जनता से कहा कि उन्हें फिर से वोट का आशीर्वाद दें और वे इससे ज्यादा विकास करके मीरजापुर को वाराणसी व प्रयागराज से भी आगे ले जाने का काम करेंगी।

अपना दल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया ने कहा कि पूरे देश में मोदी जी को सुनामी चल रही है। इसलिए सभी एक साथ गठबंधन में आ गए। संसद में मुलायम ने मोदी को पीएम बनने की शुभकामनाएं पहले ही दे दी हैं। आज सभी दल इसलिए एक क्योंकि पांच साल में कोई घोटाला नहीं हुआ, न कोई भ्रष्टाचार हुआ। उनकी भ्रष्ट सोच का एक भी काम नहीं हुआ इसलिए सभी विपक्षी एक हो गए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने 133 योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा जनता तक पहुंचाने का काम किया है। देश के दिल तक, देश के मन तक मोदी पहुंचे हैं। सभी दल मोदी विरोध में एक साथ हैं लेकिन 23 को इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। अनुप्रिया ने कहा कि देश की जनता जानती है कि पूरी दुनिया में भारत का मान मोदी ने बढ़ाया। आतंक के मसले पर अमेरिका, ब्रिटेन व चीन जैसे देश भारत के साथ इसलिए खड़े हैं क्योंकि सामने पीएम मोदी हैं। आज मोदी की नीतियों का ही परिणाम रहा कि आतंकी मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया। अनुप्रिया ने कहा कि आपने पांच वर्षों में हमारा काम देखा है। कई योजनाएं आई और काम हुआ। अब फिर पांच वर्ष के कार्यकाल मिला तो मीरजापुर को बनारस और प्रयागराज से बेहतर बनाएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी