एनसीसी कैडेट्स ने किया परेड, सीखा हथियार चलाना

बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर में 101 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:58 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने किया परेड, सीखा हथियार चलाना
एनसीसी कैडेट्स ने किया परेड, सीखा हथियार चलाना

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर में 101 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण दौरान गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल किया और अत्याधुनिक हथियार चलाना सीखा। शिविर के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक गोली एक दुश्मन को ध्यान में रखते हुए ड्रिल, मैप रीडिग, हथियार संचालन का प्रशिक्षण मिला।

कैंप कमांडेंट कर्नल सुशांत शर्मा ने कहा कि अपनी प्रतिभा और सकारात्मक सोच से समाज व राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल एसएसएस चौधरी ने कैडेट्स को एनसीसी आर्गेनाइजेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ले. प्रमोद कुमार ने डिसास्टर मैनेजमेंट पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सामाजिक क्रियाकलाप के तहत स्काउट गाइड ने अभियान चलाकर परिसर की साफ सफाई की व जागरूकता रैली से लोगों को जागरूक किया। मंडलीय जिला चिकित्सालय की टीम में डा. राम विनय सिंह, डा. आनंद कुमार, डा. शिल्पी केशरवानी, डा. पूनम गुप्ता ने कैडेट्स के स्वास्थ्य की जांच की व दवा वितरण किया। जनपद के विभिन्न स्कूलों से 350 कैडेट्स 25 अधिकारियों की निगरानी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान मेजर सुनीता त्रिपाठी, कैप्टन घनश्याम सिंह, ले. मकरंद जायसवाल, थर्ड अफसर रमाशंकर आदि ने कैडेट्स को प्रशिक्षित किया।

chat bot
आपका साथी