हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन को लीज पर जमीन देगी नपा

लालडिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक चेयरमैन मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:57 PM (IST)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन को लीज पर जमीन देगी नपा
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन को लीज पर जमीन देगी नपा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लालडिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक चेयरमैन मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुमानित बजट की पुष्टि पर विचार किया गया। वहीं, सिविल लाइन स्थित पालिका की जमीन को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड नई दिल्ली को लीज पर दिए पर जाने का निर्णय लिया गया।

चेयरमैन ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त 15वां वित्त आयोग व अन्य प्राप्त धनराशि की कार्य योजना पर बैठक में विचार हुआ। साथ ही पालिका की आय बढ़ाने, संचारी रोग की रोकथाम, साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। निर्देश दिया गया कि आगामी त्योहारों पर व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। बैठक के दौरान नामांकन की कार्यवाही में लगे विलंब शुल्क की वसूली के संबंध में चर्चा की गई।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. भगवानदास बरनवाल के शिलापट्ट को उचित स्थान पर स्थानांतरण करने को लेकर चर्चा हुई। शवदाह गृहों में दाह संस्कार के लिए लगने वाले शुल्क के निर्धारण पर भी चर्चा हुई।

chat bot
आपका साथी