सुविधा शुल्क न देने पर आवास सूची से काटा नाम

स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के देवरी कला निवासी आशा देवी पत्नी शिवलाल बिद ने खंड विकास अधिकारी के समक्ष पेश होकर आवास में सुविधा शुल्क न देने पर आवास से नाम काटने का आरोप लगाते हुए पत्रक सौंपा है। बीडीओ ने तत्काल सहायक विकास अधिकारी आइएसवी सूर्यनरायन पांडेय द्वारा जांच हेतु निर्देश किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:37 AM (IST)
सुविधा शुल्क न देने पर
आवास सूची से काटा नाम
सुविधा शुल्क न देने पर आवास सूची से काटा नाम

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के देवरी कला निवासी आशा देवी पत्नी शिवलाल बिद ने खंड विकास अधिकारी के समक्ष पेश होकर आवास में सुविधा शुल्क न देने पर आवास से नाम काटने का आरोप लगाते हुए पत्रक सौंपा है। बीडीओ ने तत्काल सहायक विकास अधिकारी आइएसवी सूर्यनरायन पांडेय द्वारा जांच हेतु निर्देश किया।

पीड़िता ने कहा रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण किसी प्रकार किया जा रहा। आरोप लगाया कि गांव में सम्पन्न लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए है। जिसमे एक रोजगार सेवक की मां को भी आवास मिला। इस संबंध में ग्राम सचिव राजेश गौतम ने बताया कि लाभार्थी का नाम आवास प्लस पर जिओ टैग किया गया है शेक डाटा की सूची में नाम ही नहीं था।

chat bot
आपका साथी