कोविड-19 से बचाव को टीकाकरण में नौवें पायदान पर मीरजापुर

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में जिले को प्रदेश भर में नौंवा स्थान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:20 PM (IST)
कोविड-19 से बचाव को टीकाकरण में नौवें पायदान पर मीरजापुर
कोविड-19 से बचाव को टीकाकरण में नौवें पायदान पर मीरजापुर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में जिले को प्रदेश भर में नौंवा स्थान मिला है। जनपद के सभी ब्लाकों के स्वास्थ्य इकाई एवं अन्य विभाग के सहयोग से 18 वर्ष से अधिक आयु के 1855028 नागरिकों का प्रथम डोज टीकाकरण शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हुआ। साथ ही 62 प्रतिशत द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया है। 15 से 18 वर्ष के टीकाकरण का लक्ष्य 175121 के सापेक्ष 75173 लगाया जा चुका है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रत्येक नागरिकों से टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने, कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करने की अपील की। बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के हेल्थ केयर वर्कर 23029 फ्रंटलाइन वर्कर 27203, 18 से 45 आयु वर्ग के 190214, 45 से 60 आयु वर्ग के 662846, 60 वर्ष से ऊपर आयु के 380585 नागरिकों का टीकाकरण एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज 99.99 प्रतिशत किया गया है। द्वितीय डोज 51.88 प्रतिशत जनपद में पूर्ण किया जा चुका है। 15 से 17 वर्ष कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 175121 के सापेक्ष 75173, 42.92 प्रतिशत, प्रीकाशन डोज के लाभार्थियों की संख्या 1738 है।

chat bot
आपका साथी