भैदपुर गांव के विकास कार्यों से रूबरू हुए जल शक्ति मंत्री

जागरण संवाददाता मीरजाुपर विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:34 PM (IST)
भैदपुर गांव के विकास कार्यों से रूबरू हुए जल शक्ति मंत्री
भैदपुर गांव के विकास कार्यों से रूबरू हुए जल शक्ति मंत्री

जागरण संवाददाता, मीरजाुपर : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आठ प्रदेश के आठ ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों से ओडीएफ करने के तौर-तरीके और ओडीएफ प्लस की योजना के बारे में जानकारी ली।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में संवाद के दौरान जन शक्ति मंत्री ने ग्राम पंचायत भैदपुर को ओडीएफ कैसे किया गया और ओडीएफ प्लस के लिए क्या कार्ययोजना बनाई गई है। इस बारे में ग्राम प्रधान से विस्तार से जानकारी ली। ग्राम प्रधान अखिलेश ने बताया कि ओडीएफ प्लस के लिए पूरे समुदाय को ग्राम पंचायत की निगरानी टीम के साथ लेकर आदर्श ग्राम पंचायत की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जब गांव के सभी व्यक्ति को शौचालय की सुविधा दे दी गई है तो सामुदायिक शौचालय की क्या जरूरत है। इस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में गंगा चबूतरा है, जहां पर एक बड़ा मेला लगता है। इसमें आसपास के गांव के लोग इकट्ठा होते हैं। गंगा घाट पर गंदगी न होने पाए व स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता है, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है। शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला विकास अधिकारी एएन मिश्रा, उप निदेशक पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविद कुमार व कोआर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी