कछवां का मीना बाजार दर्शकों से हुआ गुलजार

आदर्श नगर पंचायत स्थित कछवां पुलिस बूथ चौराहा स्थित एक अहाता में विगत वर्षो की भांति इस बार भी भरतमिलाप मेले के ठीक अगले दिन एक सप्ताह के लिए मशहूर मीना बाजार का आयोजन शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:14 PM (IST)
कछवां का मीना बाजार दर्शकों से हुआ गुलजार
कछवां का मीना बाजार दर्शकों से हुआ गुलजार

जासं, कछवां (मीरजापुर) : आदर्श नगर पंचायत स्थित कछवां पुलिस बूथ चौराहा स्थित एक अहाता में विगत वर्षो की भांति इस बार भी भरतमिलाप मेले के ठीक अगले दिन एक सप्ताह के लिए मशहूर मीना बाजार का आयोजन शुरू हो गया। दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं, युवतियां व नन्हें-मुन्ने मीना बाजार का लुत्फ उठाने के लिए आते है। लगातार लोगों की भीड़ जम रही है। पहले ही दिन हजारों की संख्या की भीड़ ने जमकर श्रृंगार के सामान मुंबई की बनी आर्टीफिशियल ज्वेलरी फीरोजाबाद की बनी चूड़ियां, मेटल, कंगन, ब्रासलेट, गारमेंटस, क्राकरी आदि की जमकर खरीदारी की। चाट-पकौड़ी, कडाकी रेवड़ी खाया साथ ही चिनियाबादाम भी जमकर मीना बाजार में फोड़ कर स्वाद लिया। वही झूला भी झेलने के साथ सर्कस भी देखने के लिए भीड़ निरंतर जूटी रही। साथ ही नर्तकियों के नृत्य माध्यम से अपनी ओर आकर्षित कर सर्कस दिखाने का प्रयास संचालक करते रहे। मीना बाजार मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महज एक होमगार्ड की तैनाती रही।

chat bot
आपका साथी