खरीद में फर्जीवाड़ा रोकने को केंद्रों की होगी जिओ टैगिग

जागरण संवाददाता मीरजापुर कागजों पर ही क्रय केंद्र खोलकर अब खरीद नहीं हो सकेगी। किसा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:50 PM (IST)
खरीद में फर्जीवाड़ा रोकने को केंद्रों की होगी जिओ टैगिग
खरीद में फर्जीवाड़ा रोकने को केंद्रों की होगी जिओ टैगिग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कागजों पर ही क्रय केंद्र खोलकर अब खरीद नहीं हो सकेगी। किसानों से खरीद में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब खरीद एजेंसियों के क्रय केंद्रों की भी जिओ टैगिग के साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर इन क्रय केंद्रों का सत्यापन होगा।

खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में धान खरीद की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। धान खरीद आगामी एक नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। शासन द्वारा सामान्य धान का 1868 रुपया प्रति कुंतल और ग्रेड ए धान का 1888 रुपया प्रति कुंतल समर्थन मूल्य तय किया गया है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा किसानों से धान खरीद के लिए 62 क्रय केंद्र बनाए गए है। जिसमें खाद्य विभाग 11, पीसीएफ 18 के साथ ही कर्मचारी कल्याण निगम पांच, यूपी स्टेट एग्रो पांच, भारतीय खाद्य निगम दो और एनसीसीएफ के 12 क्रय केंद्र खोले जाने हैं। कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा सदर के विरोही व कौडियरा, लालगंज के नौगवां, मड़िहान के नुआंव व चौकिया तथा यूपी स्टेट एग्रो द्वारा मंडी समिति मीरजापुर, बिहसड़ा, नैढ़ी मोड़, पचोखरा, नरायनपुर, भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंडी समिति मीरजापुर व अहरौरा तथा नैफेड द्वारा चितौली, कसड़ा सगरा, सुखड़ा, गुरूदेव नगर, हिनौता, लालपुर, पड़रवा, अहरौरा में केंद्र खुला है। एनसीसीएफ द्वारा नरोईया, तिलई, बल्हिया खुर्द, देवरी हलिया, जोगीबीर, परसिया, संतनगर, रेक्सा, तालर, परसोधा व छोटा मीरजापुर में केंद्र खोला गया है। इनका जिओ टैगिग व भौतिक सत्यापन होगा। खरीद एजेंसियों द्वारा खोले गए क्रय केंद्रों की जिओ टैगिग से किसानों को क्रय केंद्रों और मिलों की स्थिति जानने में काफी सुविधा होगी।

- धनंजय सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी