मड़िहान तहसील के 57 लेखपालों का रोका वेतन

लगातार लेखपालों के हो रहे धरना प्रदर्शन और 16 दिसंबर से सभी क्षेत्रों के बस्ता रखकर तहसील न आने वाले लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम बीके दुबे के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:05 PM (IST)
मड़िहान तहसील के 57 लेखपालों का रोका वेतन
मड़िहान तहसील के 57 लेखपालों का रोका वेतन

जासं, मड़िहान (मीरजापुर) : लगातार लेखपालों के हो रहे धरना प्रदर्शन और 16 दिसंबर से सभी क्षेत्रों के बस्ता रखकर तहसील न आने वाले लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई को एसडीएम बीके दुबे द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। नो काम नो वेतन के आधार पर यह आदेश दिया गया है। प्रतिदिन की रिपोर्ट राजस्व निरीक्षक देंगे कि तहसील में लेखपाल उपस्थित रहे अथवा नहीं। लेखपालों ने पहले तो मांग को लेकर अतिरिक्त क्षेत्रों के बस्ते को रख दिया उसके बाद उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो संपूर्ण समाधान दिवस, निजी वाहनों का प्रयोग करने से भी इंकार कर दिया जब इससे बात नहीं बनी तो 16 दिसंबर से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए। इससे जहां आय, जाति व निवास नहीं बन पा रहे तो वहीं किसानों की खतौनियों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। धान की खरीद भी प्रभावित हो रही है। एसडी एम बीके दुबे ने बताया कि काम न करने वाले लेखपालों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी