आरटीआइ के तहत सूचना चाहिए तो जेब करें ढीली

खंड विकास अधिकारी/जनसूचना अधिकारी जमालपुर से ग्राम सभाओं की सूचना लेना आसान नहीं है। सूचना लेने के लिए उसको अपनी जेब को मजबूत करना होगा। ग्राम सभा की आधी अधूरी सूचना देने का पांच हजार चार सौ सत्तर रुपया जमा करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:39 PM (IST)
आरटीआइ के तहत सूचना 
चाहिए तो जेब करें ढीली
आरटीआइ के तहत सूचना चाहिए तो जेब करें ढीली

जासं, अदलहाट (मीरजापुर) : खंड विकास अधिकारी/जनसूचना अधिकारी जमालपुर से ग्राम सभाओं की सूचना लेना आसान नहीं है। सूचना लेने के लिए उसको अपनी जेब को मजबूत करना होगा। ग्राम सभा की आधी अधूरी सूचना देने का पांच हजार चार सौ सत्तर रुपया जमा करना पड़ा।

जमालपुर के ग्राम सुरहां निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र दशमी ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत 15 बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी। बीडीओ द्वारा इलाहाबाद बैंक शाखा रस्तोगी तालाब के खाता में 5470 रुपया जमा कराकर 8 बिन्दुओं पर सूचना दी गई। सात बिन्दुओं पर सूचना नहीं दी गई। कोई समाजसेवी या गरीब व्यक्ति सूचना मांगना चाहे तो उसे सूचना लेने को कौन कहे, पहले उसे कर्ज लेने का जुगाड़ करना पड़ेगा। खंड विकास अधिकारी हेमंत ¨सह का कहना है दस रुपये के पोस्टल आर्डर पर सूचना दिया जाता है। ज्यादा पन्ना होने पर पेज के अनुसार रुपया जमा कराया जाता है। इतना धन जमा कराया गया है तो इसका जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी