छात्र-छात्राओं को गंगा के महत्व की दी जानकारी

जागरण संवाददाता अहरौरा (मीरजापुर) गंगा की अविरलता स्वच्छता के संबंध में सोमवार को नगर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 06:58 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को गंगा के महत्व की दी जानकारी
छात्र-छात्राओं को गंगा के महत्व की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : गंगा की अविरलता, स्वच्छता के संबंध में सोमवार को नगर पालिका इंटर कालेज अहरौरा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानाचार्य डा. जयप्रकाश पांडेय ने गंगा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गंगा को मोक्षदायिनी बताया। कहा कि गंगास्नान करने मात्र से ही मनुष्य के सभी पापों का नाश हो जाता है। ऐसे में गंगा की स्वच्छता के लिए हम सभी को संकल्पित होना पड़ेगा। सोमवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को गंगा के महत्व के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। हिदी अध्यापक अजय पांडेय ने गंगा की महानता पर विस्तृत वर्णन किया। छात्र-छात्राओं को बताया कि शासन के निर्देश पर चार से 18 जनवरी तक गंगा की अविरलता व स्वच्छता को लेकर विद्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, संदीप गुप्ता, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, स्वामी, रामसिंह, संध्या सिंह, सुमन त्रिपाठी, जया मौर्या, मुरारी, राजकुमार, सुनील विश्वकर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी