पीपा पुल तोड़ने की अवधि बढ़ाई जाए

जासं, मीरजापुर : कछवां सीखड़ क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मांग किया कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 09:57 PM (IST)
पीपा पुल तोड़ने की अवधि बढ़ाई जाए
पीपा पुल तोड़ने की अवधि बढ़ाई जाए

जासं, मीरजापुर : कछवां सीखड़ क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मांग किया कि जब तक गंगा में पर्याप्त पानी न हो जाए तब तक भटौली पीपा पुल पर आवागमन चालू रखा जाए। उनका कहना था कि भटौली पीपा पुल टूट जाने पर कछवां-सीखड़ के लोगों को तीस से चालीस किमी का चक्कर लगा कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। कचहरी भी सुबह आठ बजे की है ऐसे में वकील व वादकारी समय से कचहरी नहीं पहुंच पाते हैं। अभी गंगा में इतना पानी नहीं हैं कि पुल टूटने के बाद उसमें स्टीमर का संचालन हो सके। अमूमन 15 जून के बाद पुल को तोड़ दिया जाता है। इसको कम से कम तीस जून या जब तक पर्याप्त पानी न हो जाए तब तक चालू रखा जाए। पत्रक सौंपने वालों में अंजनी नंदन पांडेय, दिलीप ¨सह गहरवार, प्रवीण कुमार दीक्षित, अशोक कुमार आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी