देश हित में कुछ बोलो तो भला होगा, पिटारी ज्ञान की खोलो..

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) मौजी जियरा एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर बालूघाट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 06:23 PM (IST)
देश हित में कुछ बोलो तो भला होगा, पिटारी ज्ञान की खोलो..
देश हित में कुछ बोलो तो भला होगा, पिटारी ज्ञान की खोलो..

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : मौजी जियरा एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर बालूघाट स्थित साहित्य संत धाम पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय साहित्यकारों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जगा दी।

कवि सम्मेलन की शुरुआत राकेश राही की सरस्वती वंदना मनवा के मोहे ला मूरतिया हे माई.. से हुई। राजकुमार राजन ने देश के हित में कुछ बोलो तो भला होगा, पिटारी ज्ञान की खोलो तो कुछ भला होगा.. सुनाया। संचालन कर कर रहे सुरेंद्र मिश्र अंकुर ने यूपी में का बा- अमन चैन यूपी का काहे न सुहात आ, आन्हर हउ का देखात तोहके ना बा, बाबा से पूछत हउ यूपी में का बा.. सुनाया। माखनलाल झटपट ने अपनी रचना शत-शत देशों से अलग पहचान हमारा तिरंगा.. पढ़ी। शीतला प्रसाद गौरव ने भारत मां तेरे लिए हम जां अपनी लुटा देंगे.. सुनाया। अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि रामेश्वर दास अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि विजय बहादुर ने ध्वजारोहरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसोसिएशन अध्यक्ष मेजर कृपाशंकर सिंह ने स्वागत व सचिव कुशवाहा दीप मौर्य ने आभार जताया। इस दौरान अखिलेश सिंह, डा. सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, इं. सभाजीत सिंह, रफीक आलम, सभासद सूर्यबली यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी