नहीं खुला क्रय केंद्र तो किसान बंद कर देंगे खेती

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किसानों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:22 PM (IST)
नहीं खुला क्रय केंद्र तो किसान बंद कर देंगे खेती
नहीं खुला क्रय केंद्र तो किसान बंद कर देंगे खेती

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कहा जमालपुर क्षेत्र में क्रय केंद्र न खुलने से किसानों की हालत और बदतर हो जाएगी। बिचौलियों के हाथों धान बेचने से लागत मूल्य भी नहीं निकल पाएगा। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति रही तो खेती करना बंद कर देंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम से क्रय केंद्र खोलने की मांग की।

जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री कम होने व नमी के नाम पर वजन में की जा रही कटौती से किसान काफी परेशान हैं। बताया कि जमालपुर के बहुआर गांव में दो क्रय केंद्र स्थापित है। पहला पीसीएफ व दूसरा कोआपरेटिव है मगर दो साल से दोनों पर धान की खरीद नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी