वेतन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता मीरजापुर चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर मंडलीय चिकित्सालय व जिला महिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 07:32 PM (IST)
वेतन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
वेतन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर मंडलीय चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय के डाक्टर समेत अन्य स्टाफ नाराजगी जताते हुए गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए शासन से जल्द वेतन का भुगतान कराने की मांग की। कहा कि उनका वेतन जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

कर्मचारियों ने कहा कि अप्रैल महीने से मंडलीय चिकित्सालय पुरुष व महिला चिकित्सालय को मां विध्यवासिनी स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज का शासन की ओर से दर्जा दे दिया गया। अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री के मेडिकल कालेज का उदघाटन भी कर दिया था। इसके बाद ही उनका वेतन रोक दिया गया। इससे डाक्टर समेत करीब 300 कर्मचारियों का पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। सैलरी नहीं मिलने से वे लोग अपने बच्चों की फीस, परिवार का खर्चा नहीं चला पा रहे हैं। इससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन लोगों ने शासन से कई बार वेतन की भुगतान करने की मांग की लेकिन सरकार ने उनकी मांग पर एक बार भी ध्यान नहीं दिया। फिर भी वे अपना लगातार काम करते रहे। अब उनको दिक्कत हो रही है। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश था कि दशहरा व दीपावली पर किसी भी सरकारी कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जाए। फिर भी उनका वेतन नहीं दिया गया। चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर वेतन भुगतान करने की मांग की। चेताया कि फरवरी माह में उनका वेतन नहीं मिला तो वे लोग हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान डाक्टर विकास सिंह, सुनील सिंह, केपी श्रीवास्तव, डा. तरून सिंह, एसके सिंह, आनंद कुमार, डाक्टर देवराज, मन्ना, शकुंतला, लोला, कौशल्या देवी, प्रीती, मंजू, सुषमा, विजय प्रताप, अजीज बाबू, बबलू खान, रवि बाबू, कहैन्या, माता प्रसाद, रामधनी, मनोज कुमार, फागूलाल, बशीर आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी