हलिया पीएचसी पर दवाओं का टोटा, मरीज हैं परेशान

ब्लाक मुख्यालय स्थित उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों दवाओं का टोटा है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या कोई नया नहीं है बल्कि काफी समय से है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 09:26 PM (IST)
हलिया पीएचसी पर दवाओं 
का टोटा, मरीज हैं परेशान
हलिया पीएचसी पर दवाओं का टोटा, मरीज हैं परेशान

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : ब्लाक मुख्यालय स्थित उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों दवाओं का टोटा है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या कोई नया नहीं है बल्कि काफी समय से है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र पर दवाओं की आपूर्ति नहीं की जा रही है। यही हाल शुक्रवार को भी रहा जहां मरीजों को दवा न मिलने पर आक्रोश जताया गया। पीएचसी में लगातार इन दिनों सौ से अधिक मरीज उपचार कराने के लिए आते है लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल रही है। स्थिति यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पैरासिटामोल जैसी सामान्य टैबलेट और सीरप तक का अभाव बना हुआ है। खासकर बच्चों के सिरप, पीसीएम एमाक्सी, बीटाडीन ट्यूब, क्लोबेट जीएम, डाइक्लो, सिट्रीजिन और खुजली के काम आने वाले एस्केबियाल लोशन की भी किल्लत है। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे दूरदराज के मरीज पूरी दवा न मिलने पर निराश हुए। कई मरीजों ने दवाएं ना मिलने पर आक्रोश जाहिर किया। फार्मासिस्ट बार-बार दवा न होने का हवाला देते रहे लेकिन मरीज मानने को तैयार नहीं थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पवन पटेल ने बताया कि इस बारे में कई बार सीएमओ को मांग पत्र भेज चुके हैं, लेकिन दवा नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी