15 लाख से गैबी घाट व प्राचीन हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण, कार्य प्रारंभ

जागरण संवाददाता मीरजापुर गैबीघाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण व क्षतिग्रस्त सी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:12 PM (IST)
15 लाख से गैबी घाट व 
प्राचीन हनुमान मंदिर का 
सुंदरीकरण, कार्य प्रारंभ
15 लाख से गैबी घाट व प्राचीन हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण, कार्य प्रारंभ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : गैबीघाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण व क्षतिग्रस्त सीढि़यों का निर्माण कार्य शुरू कराने पर वार्ड वासियों ने मंगलवार को नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल को सम्मानित किया।

नपा अध्यक्ष ने कुछ माह पूर्व वार्ड भ्रमण के दौरान हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण और गैबीघाट की क्षतिग्रस्त सीढि़यों के निर्माण का वादा किया था। मंदिर के सुंदरीकरण के लिए नपा अध्यक्ष ने पंद्रह लाख रुपये का बजट निर्गत किया। इससे मंदिर के प्राचीन कुएं का सुंदरीकरण, मंदिर के चारों तरफ चहारदीवारी, चबूतरे का निर्माण, ग्राउंड फ्लोर पर मार्बल बिछाने सहित अन्य कई कार्य किए जाएंगे।

मंगलवार को सुंदरीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो गया। अब गंगा किनारे रहने वालों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान मंदिर के पुजारी रामानुज दास, जाहिद अख्तर, विजय निषाद, दिलीप यादव, चन्दन साहनी, बिगड़ निषाद, भोला खत्री, महेंद्र सिंह, मन्नू गुप्ता, अक्षय यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी