तीखी गर्मी का होने लगा अहसास, करने लगे जतन

जागरण संवाददाता मीरजापुर अब गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। दो दिनों से लोगों को गर्मी की तीखी चुभन महसूस होने लगी है। रविवार की सुबह से ही सूर्य की तीखी चुभन लोगों ने महसूस की। मौसम के शवाब पर आते ही बाजार में मिट्टी के घड़ों की बिक्री भी शुरू हो गई। इससे लॉकडाउन के बीच कुम्हारों को कुछ आय होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 04:54 PM (IST)
तीखी गर्मी का होने लगा 
अहसास, करने लगे जतन
तीखी गर्मी का होने लगा अहसास, करने लगे जतन

जासं, मीरजापुर : अब गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। दो दिनों से लोगों को गर्मी की तीखी चुभन महसूस होने लगी है। रविवार की सुबह से ही सूर्य की तीखी चुभन लोगों ने महसूस की। मौसम के सवाब पर आते बाजार में मिट्टी के घड़ों की बिक्री शुरू हो गई। इससे लॉकडाउन के बीच कुम्हारों को कुछ आय होने लगी है।

दोपहर में बाजार निकले लोगों ने गर्मी से बचने के लिए गमछा, टोपी, दुपट्टा आदि का इस्तेमाल किया। लोग धूप से बचाने के जतन करते दिखाई दिए। वहीं कुछ लोग तो आवश्यक न होने पर घर से बाहर ही नहीं निकले। पिछले दिनों लगातार आंधी-तूफान व बारिश के बाद अब मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अचानक गर्मी बढ़ने लगी है। तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तापमान बढ़ने पर गर्मी का एहसास होने लगा है। अब घरों व कार्यालयों में लोग बिजली के पंखे का सहारा लेने लगे हैं। दिन के समय तेज धूप खिलने से पसीने भी छूटने लगे हैं। मौसम में नमी बढ़ने पर अब मच्छरों की भरमार हो गई है जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी