पिता ने बेटे की हत्या का पर्दाफाश कराने की डीएम से की मांग

जागरण संवाददाता मीरजापुर देहात कोतवाली कतरन गांव निवासी दिनेश कुमार मालवीय पुत्र तपेश्वर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:00 PM (IST)
पिता ने बेटे की हत्या का पर्दाफाश कराने की डीएम से की मांग
पिता ने बेटे की हत्या का पर्दाफाश कराने की डीएम से की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देहात कोतवाली कतरन गांव निवासी दिनेश कुमार मालवीय पुत्र तपेश्वर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बेटे की हत्या की घटना का पर्दाफाश करने की मांग की। पिता ने आरोप लगाया कि आइपीएल में लगाए गए रुपये की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में साथियों द्वारा बेटे की हत्या किए जाने की आशंका है। बताया कि नौ नवंबर की सुबह उनका बेटा शुभम मालवीय (24) घर से मुंहकुचवा निवासी एक व्यक्ति की मिठाई की दुकान पर गया था।

शाम पांच बजे तक घर नहीं आया तो उसके मोबाइल पर फोन किया। उसने कहा कि दस मिनट में आ रहे हैं, लेकिन नहीं आया। रात होने पर उसकी मां ने फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। किसी अनहोनी होने की आशंका में वे लोग उसका पता लगाने मुंहकुचवा गए तो बताया गया कि वह मिठाई के दुकानदार के साथ बातचीत कर रहा था। इसके बाद एक आटो से चार लड़कों के साथ कहीं चला गया। इसकी सूचना बरकछा चौकी इंचार्ज को दिया तो उन्होंने उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाया। बताया कि शुभम के मोबाइल का लोकेशन रात पौने दस बजे कंतित विध्याचल में बता रहा है। उसकी तलाश में वे कंतित में गए तो नहीं मिला। दूसरे दिन दस नवंबर को विध्याचल पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि एक लड़के का शव रेलवे लाइन किनारे मिला है। उसी के पास यह मोबाइल भी मिला है। जानकारी होते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे तो रेलवे लाइन किनारे शुभम का शव पड़ा था। उसका सिर धड़ से अलग था और दोनों हाथ भी कटे थे। मुझे आशंका है कि जिन लोगों के साथ वह गया था, उन्हीं लोगों ने रेलवे लाइन किनारे ले जाकर उसकी हत्या कर दी। बताया कि वह आइपीएल में कुछ रुपये लगाता था। इससे लगता है कि रुपये के लेनदेन को लेकर उन लोगों से विवाद हुआ होगा और उन लोगों ने उसको कंतित ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी