21 जून को विश्वयोग दिवस की तेजी से हो रही तैयारी

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : पतंजलि युवा भारत, भारत स्वाभिमान न्यास व अन्य पांचों संगठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 05:03 PM (IST)
21 जून को विश्वयोग दिवस की तेजी से हो रही तैयारी
21 जून को विश्वयोग दिवस की तेजी से हो रही तैयारी

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : पतंजलि युवा भारत, भारत स्वाभिमान न्यास व अन्य पांचों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस की तैयारियां के क्रम में मंगलवार को आरटीसी किला ग्राउंड में विशेष योग शिविर का शुभारंभ हुआ। भारत स्वाभिमान न्यास के तहसील प्रभारी योगी राम ध्यान आर्य ने ग्राउंड पर बड़ी संख्या में आए नगरवासियों को योग प्राणायाम की बारीकियों के बारे में विस्तार से समझाने के साथ कई आसनों का अभ्यास कराया।

योगी आर्य ने उपस्थित साधकों को यौगिक जो¨गग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, अर्धचंद्रासन, पश्चिमोत्तानासन का अभ्यास कराया। विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रवास पर चल रहे पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी योगी श्रीपति ने साधकों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, वाह्य प्राणायाम, अग्निसार, उज्जाई, भ्रामरी, उद्गीत प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने नगर वासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ें ताकि कोई भी व्यक्ति बीमारियों, बुराइयों व परेशानियों में न घिरे। इस अवसर पर नगर मंगला ¨सह, यमुना यादव, अनिल कुमार, चंद्रशेखर पांडेय, विनोद सोनकर, राज रस्तोगी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी